करैरा। पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अबैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रात को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम दाबरभाट के बाहर पुलिया के पास अवैध शराब से भरी हुई प्लास्टिक की दो कैनो को कही ले जाने के लिये वाहन का इन्तजार कर रहा है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरावन्दी कर पकङा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अहवरन उर्फ ऐवरन पुत्र भैयालाल परिहार उम्र 40 साल निवासी ग्राम दाबरभाट थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया उसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब से भरी प्लास्टिक की दो कैन जिसमें करीब 45- 45 लीटर कुल 90 लीटर कीमती 36 हजार रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 740/23 पंजीबद्ध किया गया।
Similar Posts
error: Content is protected !!