करैरा आरटीसी करेरा द्वारा 483 वे बैच सिपाही जीडी रिक्रूट का जंगल युद्धाभ्यास दिनांक 18.10.23 से 23.10.23 तक खैराघाट फायरिंग रेंज इलाके में डीआईजी सुरिंदर खत्री, संस्थान प्रमुख, आरटीसी, करेरा के कुशल निर्देशन
संचालित किया जा रहा है।
इस युद्धाभ्यास के दौरान प्रशिक्षणर्थियों को सीमा की सुरक्षा तथा आतंकवाद एवं नक्सलवाद क्षेत्रों की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। दिनांक 18.10.23 को डीआईजी सुरिंदर खत्री द्वारा स्वयं युद्धाभ्यास क्षेत्र में जाकर जवानों द्वारा किए जा रहे युद्धाभ्यास का बारिकी से निरीक्षण किया तथा उन्हें युद्ध कौशल के गुर सिखाए गए।
