धनुष यज्ञ की रामलीला देखने पहुँचे लोग,बाबा के बाग में 47 साल से हो रहा आयोजन

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

सुबह होता है नवधा परायण पाठ और मूल भागवत पाठ


करैरा। नवदुर्गा समिति बाबा का बाग करैरा द्वारा आयोजित 47 वे नवदुर्गा महोत्सव के अंतर्गत बगीचा धाम पर श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, श्रीमद्भागवत का मूल पाठ, श्री रामचरितमानस नबान्ह पारायण पाठ, रामके साथ रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
रामलीला का मंचन श्री बजरंग आदर्श रामलीला एवं नाटक कला मंच ओरछा धाम द्वारा किया जा रहा है जिसमें विभिन्न पात्रों के अभिनय सराहनीय हैं, धनुष यज्ञ की लीला देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
श्री बजरंग आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों ने श्री आत्माराम के निर्देशन में रामलीला का मंचन किया।
रामलीला के आरंभ में पूजन और आरती में नवदुर्गा समिति के वरिष्ठ सचिव घनश्याम योगी,सचिव सतीश श्रीवास्तव, स्वागत अध्यक्ष सुरेश बंधु, सांस्कृतिक मंत्री नंदलाल सोनी, ज्ञानी चंद जैन कक्का,विजय तिवारी,कोषाध्यक्ष रामेश्वर नौगरैया, राजू दुबे, आजाद समाचार संकेत के प्रधान संपादक बृजेश पाठक सहित सभी पदाधिकारी और दर्शक उपस्थित रहे ।
जनकपुर के महाराजा जनक सीता स्वयंवर की घोषणा करते हैं और राजकुमारों का दरबार पहुंचना शुरू होता है। स्वयंवर में आए सभी राजकुमार भगवान शंकर के धनुष को उठाने का प्रयास करते हैं, लेकिन विफल रहते हैं। राम-लक्ष्मण भी दरबार में पहुंचते हैं, जब सभी राजा लोग शिव धनुष के समक्ष शक्तिहीन हो गए तब महर्षि विश्वामित्र राम से कहते हैं कि”
उठहुं राम भंजहु भव चापा,
मेटहु तात जनक परितापा।
इसके बाद राम महर्षि की आज्ञा पाकर उठते हैं और शिव धनुष को एक ही पल में उठाकर तोड़ देते हैं। इस दृश्य के मंचन के साथ ही जोरदार पटाखों की आवाज होती है और लोग जय श्री राम के जयघोष लगाते हैं। इसके बाद श्रीराम व सीता का विवाह संपन्न होता है। लेकिन इसके बाद धनुष टूटते ही मंच पर भगवान परशुराम का आगमन होता है और वह क्रोधित होकर धनुष किसके द्वारा तोड़ा गया पूछते हैं। इसके बाद लक्ष्मण व परशुराम के जोशीले संवाद सुनकर दर्शकों की स्थिति भी विचित्र बन जाती है, जिसके बाद प्रभु राम भगवान परशुराम से बात करते हैं।
बाद में भगवान परशुराम को पता चलता है कि धरती पर स्वयं नारायण ने जन्म लिया है, जिसके बाद उनका गुस्सा शांत हो जाता है।
श्री बजरंग आदर्श रामलीला नाटक कला मंच ओरछा धाम के व्यास जी घनश्याम महाराज ढोलक मास्टर राजू उस्ताद, प्यारेलाल नगाड़े पर उस्ताद ।
राम अभिनेता जीतू यादव ,आनंद यादव लक्ष्मण ,अभिनेता जोकर भूमिका में बाली हंगामा रावण की भूमिका में भारत कुशवाहा , सपना रानी और नैना रानी के अभिनय की सराहना की गई.
नवदुर्गा समिति के अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद दुबे ने नगर एवं क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!