जुआ खेलते पांच गिरफ्तार,आठ बाइक एवं पांच स्मार्टफोन जप्त

0 minutes, 10 seconds Read
0Shares


करेरा। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश कुमार सिह जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में करेरा पुलिस ने जुआ खेलते 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा ने बताएस कि पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि विपिन होटल के सामने खेत मे कुछ लोग ताश पत्तो से रूपये पैसो का हार जीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे तो छिप कर देखा तो कुछ लोग इकठ्ठे होकर गोल घेरा बनाकर रूपये पैसो से हार जीत का दांव लगा कर ताश पत्तो से जुआ खेलते दिखे जिन्हे हमराही फोर्स तथा साक्षी को दिखाया जुआ खेलने का पूर्ण विश्वास होने पर हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम दीपक पुत्र नरहरी शर्मा उम्र 19 बर्ष नि. करैरा , दूसरे ने अभिषेक पुत्र अरविन्द खटीक उम्र 20 बर्ष नि. रामजानकी मंदिर के पास करैरा , तीसरे ने गौरव पुत्र संतोष रजक उम्र 22 बर्ष नि. करैरा , चौथे ने फरमान पुत्र शरीफ खांन उम्र 26 बर्ष नि. करैरा , पांचवे ने अक्षत पुत्र संतोष गोयल उम्र 19 बर्ष नि. करैरा का होना वताया । आरोपी दीपक शर्मा के सामने फड से 1850 रूपये नगद , आरोपी अभिषेक के सामने फड से 1755 रूपये नगद ,आरोपी गौरव के सामने फड से 1960 रूपये नगद , आरोपी फरमान के सामने फड से 1850 रूपये एवं अक्षत गोयल के सामने फड से 780 रूपये मिले कुल नगदी 8195 रूपये एवं फड से एक 52 ताश के पत्तो की गड्डी एवं फड के पास मो.सा. बजाज XCD 125 रजि क्रं. MP33MB0195 , TVS STAR CITY रजि नं.MP33MN2614 , हीरो एच एफ डीलक्स मो.सा. बिना नंबर की , टीव्हीएस अपाचे मो.सा.MP33MX8085 , हीरो एच एफ डीलक्सा मो.सा. क्रं.MP33MV7409 , हीरो होन्डा सीडी डीलक्स मो.सा. क्रं.MP33MF9538 , हीरो स्पेलेन्डर प्लस UP92K3781 , होन्डा साईन मो.सा. क्रं.MP33MZ6681 कुल 8 मो.सा. रखी होना पायी गयी जिन्हे जप्त किया गया । आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अप0 क्र0 736/23 पंजीबद्ध किया गया ।

बरामद माल– 01. नगदी 8195 रूपये एवं फड से एक 52 ताश के पत्तो की गड्डी एवं फड के पास मो.सा. बजाज XCD 125 रजि क्रं. MP33MB0195 , TVS STAR CITY रजि नं.MP33MN2614 , हीरो एच एफ डीलक्स मो.सा. बिना नंबर की , टीव्हीएस अपाचे मो.सा.MP33MX8085 , हीरो एच एफ डीलक्सा मो.सा. क्रं.MP33MV7409 , हीरो होन्डा सीडी डीलक्स मो.सा. क्रं.MP33MF9538 , हीरो स्पेलेन्डर प्लस UP92K3781 , होन्डा साईन मो.सा. क्रं.MP33MZ6681 कुल 8 मो.सा. एवं पांच स्मार्टफोन ।

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, नि केपी शर्मा , उनि कलेस्तुस लकडा , सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान , आर 490 हिमाचल , प्र.आर 391 मोहन सिंह , आर 617 ओमप्रकाश , आर 724 दीपेन्द्र, आर 319 चन्द्रशेखऱ मीना , आर 260 सतेन्द्र सिंकरवार, आर 1073 अनूप , आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 732 संजीव श्रीवास्तव , आर 114 शिवराज हिन्डोलिया मय एनआरएस पुष्पेन्द्र तिवारी ।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!