दिनारा। नवोदय विद्यालय पनघटा नरवर में अध्यनरत दिनारा के छात्र दिव्यांश गौतम ने दिनारा क्षेत्र का नाम रोशन किया है । यह दिनारा के लिए सम्मान और गौरव की बात हैं, जवाहर नवोदय विद्यालय नरवर में अध्ययनरत छात्र दिव्यांश गौतम पुत्र श्री अवधेश गौतम (शिक्षक सहरया) निवासी दिनारा, ने अपने क्षेत्र का और गांव का नाम रोशन करते हुए नवोदय विद्यालय की तरफ से अंडर 14 वर्ष के बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिये दिव्यांश गौतम का चयन नेशनल टीम में हुआ है। शायद यह दिनारा क्षेत्र के लिए पहला मौका है जब किसी बच्चे का चयन नेशनल टीम के लिए हुआ है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य
