करैरा। किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत डा० प्रमेंद्र कुमार सिंह, उप सेनानी(व .चि .अधि)आर .टी.सी. एवम डा मोहिनी आर्या, उप सेनानी (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी )सपोर्ट वाहिनी, द्वारा केंद्रीय विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 6 से 12 तक के छात्र व छात्राओं को किशोर अवस्था में होने वाले शारीरिक एवम मानसिक विकास एवम विकार पर व्याख्यान दिया। उनके द्वारा किशोरावस्था के दौरान शरीर तथा बच्चों के व्यवहार में आने वाले बदलाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बच्चों को प्रदान की l स्कूली बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर रुचि दिखाई तथा इस संदर्भ में सवाल पूछ कर अपनी शंकाओं को भी दूर किया l
