सभी कर्मचारी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें: कलेक्टर

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares


मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर
पहले दिन 600 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया
करैरा। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दल में लगे अधिकारी कर्मचारियो का प्रथम प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय करेरा में आयोजित किया गया। जिसका निरीक्षण जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने 10 कक्षों में आयोजित मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर प्रशिक्षण का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने सभी मतदान दल में प्रशिक्षण ले रहे मतदान दल कर्मचारियों से कहा कि आप लोग गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें, यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। विशेष कर बीवीपैट में बैटरी को लगाना व निकालना। इस दौरान पहली बार प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों से मशीन के बारे में पूछा ब मशीन में बैटरी निकाल कर व लगवा कर अपने सामने देखा । जिला कलेक्टर श्री चौधरी ने दिव्यांग कर्मचारियो एवं महिलाओं को विशेष परिस्थितियों मैं ड्यूटी पर सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कुछ दिव्यांगजन स्वयं आगे आकर ड्यूटी देने के लिए तैयार हैं। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया।प्रत्येक कक्ष में 30 कर्मचारी प्रशिक्षण ले रहे थे। आज दोनों पालियों में लगभग 600 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के अवलोकन के दौरान एसडीएम श्री अजय शर्मा, एसडीओपी श्री शिवनारायण मुकाती,नायब तहसीलदार श्री द्रगपाल सिंह बैस, श्री ओ पी तिवारी, सीईओ जनपद श्री ब्रह्मेंद्र गुप्ता, नगर निरीक्षक श्री सुरेश शर्मा, सीएमओ श्री ताराचंद धूलिया,प्रशिक्षण प्रभारी प्राचार्य श्री अरविंद यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
स्ट्रांग रूम के लिए महाविद्यालय भवन, एवम प्रशिक्षण के लिए सी एम राइज विद्यालय करेरा का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग स्थल आदि की व्यवस्था को भी देखा।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!