करैरा। करेरा से पूर्व विधायक रहे लाखन सिंह को अपनी ही पार्टी की एक महिला पदाधिकारी व जिले की प्रभारी के खिलाफ मीडिया को बयान देना भारी पड़ गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें इसके लिए नोटिस जारी किया है।
बता दे कि शिवपुरी जिले में जब कांग्रेस की आक्रोश रैली पहुची तो पोहरी विधानसभा में इस दौरान मंच पर कांग्रेसियों में आपसी आक्रोश नज़र आया था इस दौरान पूर्व विधायक लाखन सिंह ने शिवपुरी जिले की प्रभारी रश्मि पवार को
तानाशाह बताते हुए जनक खिलाफ मीडिया से मुखातिब हुए थे इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी ने लाखन सिंह को नोटिस जारी किया है जिसमे लिखा है कि जिले की प्रभारी श्रीमती रश्मि पवार के विरुद्ध अनर्गल भाषा का प्रयोग किया है जो शोसल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है इससे पार्टी की छवि स्थानीय स्तर पर धूमिल हो रही है। आपका कदाचरण कांग्रेस की रीतिनीति के विरुद्ध है जो अनुशासनहीनताकी श्रेणी में आता है। लाखन सिंह को तीन दिन में जबाब देने को कहा गया है।