करेरा। नरवर जनपद की ग्राम पंचायत सिलरा मैं चल रहे नल जल योजना के काम मे ठेकेदार की लापरवाही से ग्रामीण बहुत परेशान है। ठेकेदार द्वारा गावँ की सीसी रोड को तोड़ दिया गया लेकिन उसे दुरस्त नही कराया जा रहा है।पाइप लाइन बिछाने के लिए पंचायत द्वारा बनाई पक्की नाली को जेसीबी से तोड़ दिया।

नाली टूटने से पानी और गंदगी रस्ते में फेल रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि रस्ते में मिट्टी के बड़े-बड़े ढेर लगे हैं जिससे रास्ते में आवागम प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने पाइपलाइन और टंकी के निर्माण भी घटिया होनेबका आरोप लगाया है।