करेरा। आरटीसी करेरा/सपोर्ट वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के चिकित्सालय में रक्त दान एवं अंगदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह चिकित्सा शिविर संस्थान प्रमुख डीआईजी सुरिंदर खत्री के मार्गदर्शन में डॉo प्रमेंद्र सिंह, उप सेनानी( वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), तथा डा० मोहिनी, उप सेनानी( वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) के विशेष प्रयासों से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सेनानी अभय चंद, सपोर्ट वाहिनी द्वारा जवानों को मानव जीवन को बचाने के लिए रक्तदान के महत्व के बारे में समझाया गया। यह रक्त दान शिविर स्वास्थ्य विभाग, जिला शिवपुरी, मधयप्रदेश से आए हुए डा०पवन जैन मुख्य स्वास्थ अधिकारी शिवपुरी,डॉ० प्रदीप शर्मा प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी करेरा एवं उनकी टीम की देख रेख में संपन्न हुआ। डॉक्टर प्रदीप शर्मा द्वारा भी रक्त दान एवं अंगदान के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की गई।
इस शिविर में आरटीसी करेरा, एस डब्लू टी एस तथा सपोर्ट वाहिनी के 26 अधिकारियों ,अधिनस्थ अधिकारियों व जवानों ने स्वेच्छा से रक्त दान किया।
मुख्यता रक्तदाताओं में अभय चंद (सेनानी), अमूल्य रॉय(द्वितीय कमान,आर.टी.सी), कमलेश कमल(उप सेनानी), मनीष गौतम(उप सेनानी), दीदार सेख (सहायक सेनानी), डा प्रमेंद्र कुमार सिंह(वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) के साथ कुल 26 पदाधिकारियों ने भी रक्त दान किया। कर्मियों ने अंगदान के लिए भी रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
Similar Posts
error: Content is protected !!