करैरा। 1 अक्टूबर ,रविवार को केंद्रीय विद्यालय करेरा ने स्वच्छता अभियान 3.0 की शुरुआत की l इस अभियान में “एक तारीख एक घंटा श्रमदान ” नारे के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ l इस कार्यक्रम में सपोर्ट वाहिनी ,भा ति सी पु की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहिनी आर्या ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता अभियान 3.0 के लिए प्रोत्साहित किया व स्वयं भी इस अभियान में भागीदारी की l इस अभियान में आर टी सी ,भा ति सी पु ,करैरा के 20 कर्मियों ने अपना स्वैच्छिक सहयोग भी दिया l इस अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर के सामने लगभग 600 वर्ग क्षेत्रफल में फैले कूड़े -कचरे को साफ़ किया गया l केंद्रीय विद्यालय की ओर से विद्यालय के शिक्षक श्री रौनक राय व शिक्षिका दीप्ति झा ने कार्यक्रम की अगुवाई की l
Similar Posts
error: Content is protected !!