करैरा सपोर्ट वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल करैरा द्वारा श्री अभय चन्द सेनानी, सपोर्ट वाहिनी आई०टी०बी०पी० करैरा के नेतृत्व में “स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज वाहिनी के नजदीक महुअर नदी पुल एवं नदी
के घाटों पर “स्पेशल स्वच्छता अभियान” एवं स्वच्छता की शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत दिनांक 15 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान की कड़ी में चलाया जा रहा है।
इस मेगा स्वच्छता अभियान के दौरान सेनानी सपोर्ट वाहिनी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा महुअर नदी के घाटों पर एकत्रित गंदगी एवं कचरे को साफ कर सपोर्ट वाहिनी की गाड़ी तथा
स्थानीय नगर पालिका के कर्मियों एवं कचरा गाड़ी की मदद से कचरे को निपटान हेतु उचित स्थान पर भेजा गया। सफाई कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम में मौजूद आई०टी०बी०पी० पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा स्वच्छता की शपथ भी ली गई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें स्वच्छांजलि देना तथा स्वच्छ भारत बनाने हेतु प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों में देश-प्रेम की
भावना को जागृत करना और केन्द्र सरकार के इस “स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करना था।
इस “स्वच्छता ही सेवा” अभियान में सपोर्ट वाहिनी के सेनानी श्री अभय चन्द के साथ सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों सहित कुल 150 पदाधिकारियों तथा स्थानीय नगर पालिका के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा भाग लिया और स्वच्छता के प्रति लोगों में स्वच्छ भारत की भावना विकसित करने के लिए प्रेरणात्मक कार्य किया।