करैरा। सपोर्ट वाहिनी आई०टी०बी०पी० करैरा द्वारा आज वाहिनी का 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम भव्य परेड समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अभय चन्द, सेनानी, सपोर्ट वाहिनी द्वारा ध्वजारोहण कर बल के झण्डे को सलामी दी गई। इस समारोह के दौरान वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी फैयाज खान सहित दीगर अफसरान, अधीनस्थ अधिकारी, हिमाचल पुलिस के प्रशिक्षणार्थी तथा हिमवीर और आसपास के इलाकों में रहने वाले सी०ए०पी०एफ० के भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे। अभय चन्द, सेनानी सपोर्ट वाहिनी द्वारा अपने सम्बोधन में वाहिनी के सभी पदाधिकारियों, परिवारजनों एवं सी०ए०पी०एफ० के भूतपूर्व सैनिकों को वाहिनी के स्थापना दिवस के शुभअवसर पर मंगल कामनाऐं व्यक्त करते हुए सुखद भविष्य के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से काम करने का आव्हान किया तथा बल के आदर्श वाक्य “शौर्य दृढ़ता कर्म निष्ठा” का अनुसरण करने को कहा।
सेनानी द्वारा स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” तले “मेरी माटी मेरा देश”: मुहिम के तहत फिट इण्डिया मूवमेन्ट, अमृत कलश अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा “स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान को त्यौहार के रूप में मनाने वावत् बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु आह्वान किया एवं साथ ही साथ भारत सरकार के राजभाषा प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत समस्त पदाधिकारियों को हिंदी भाषा में कार्य करने को बढ़ावा देने एवं स्वच्छ भारत बनाने हेतु प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने व अमल में लाने हेतु कहा गया।
इस कार्यक्रम के दौरान ही सपोर्ट वाहिनी में दिनांक 14.09.2023 से 29.09.2023 तक मनाए गए “हिंदी पखवाड़े” के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र एवं नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया तथा समापन की विधिवत घोषणा की गई।
इस अवसर पर यूनिट के राजभाषा अधिकारी फैयाज खान द्वारा गृह मन्त्रालय के दिशा निर्देशों तथा समय – समय पर वर्षभर में आयोजित की जाने वाली राजभाषा कार्यान्वयन गतिविधियों के बारे में शब्दश: जानकारी प्रसारित की गई तथा श्रेणीवद्ध क, ख एवं ग क्षेत्रों में भारत सरकार के निर्देशों अनुसार पत्राचार किये जाने हेतु जोर दिया गया।कार्यक्रम में करैरा व आसपास के क्षेत्र से आए हुए सी०ए०पी०एफ० के भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को मिष्ठान वितरण किया व बल में उनके योगदान को भी अन्तर्मन से सराहा व धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ।इस पावन दिवस के उपलक्ष्य में वाहिनी में समस्त पदाधिकारियों, परिवारजनों एवं भूवपूर्व सैनिकों के लिए बल की स्वस्थ परम्परा अनुसार सभी के लिए बड़े खाने के साथ संगीत का आयोजन किया गया जिसका सभी जवानों ने जमकर लुत्फ उठाया।