करैरा। नगर परिषद करेरा से गुना जिले के कुंभराज स्थानांतरित हुए सीएमओ ताराचंद धुरिया को अब पुनः करैरा सीएमओ पद पर पदस्थ किया गया है।
जानकारी के अनुशार कुछ दिनों पहले नगरी प्रशासन विभाग ने कुंभराज में पदस्थ सीएमओ पूरन कुशवाह को करैरा स्थानांतरित कर करेरा से ताराचंद धुरिया को कुंभराज भेजा था। इसके बाद अब ताराचंद धुरिया का आदेश निरस्त कर पुनः उन्हें करेरा पदस्थ किया है।