करैरा। श्री 1008श्री माँ बगीचा बाली धाम करैरा ध्वजा रोहन यात्रा 29 सितंबर 2023 कल सुबह 8 बजे नगर के मध्य माँ काली माता मन्दिर पर ध्वजा रोहन के साथ प्रारंभ होगी। यह यात्रा कच्ची गली से होती हुई करैरा के मुख्य मार्गो से होते हुऐ श्री बगीचा सरकार पर ध्वजा रोहन उपरांत श्री माँ बगीचा बाली धाम पर ध्वजा रोहण कार्यक्रम होगा।
