करैरा(आनंद शर्मा)। NH 27 पर अमोला क्रेशर चौकी के पास छान रोड पर एक पलटा ट्रक जो शिवपुरी की और जा रहा था अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक क्रमांक MP09 HH 4564 का मालिक हरविलास राठौर भी इसमें सवार था, मालिक को नीचे दबा छोड़कर ट्रक ड्रायवर रामवरन तोमर मौके से भाग निकला,,, गाड़ी मालिक के नीचे दबे होने की सूचना चौकी प्रभारी को जैसे ही लगी तो वह अपने दल बल के साथ पहुंचे और बड़े परिश्रम से दो घण्टे बाद। ट्रक मालिक को जीवित निकालने में कामयाबी हासिल की। पुलिस द्वारा इसके परिवार जनों को सूचित करते जिला चिकित्सालय के लिए शिवपुरी के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिह सेंगर आरक्षक नागेंद्र सिंह जाट अर्जून रावत द्वारा ट्रक के आसपास नीचेJCB की सहायता से गड्ढा खोद कर नीचे घुस कर ट्रक मालिक को सुरक्षित निकाला। बहार आने के बाद गाड़ी मालिक ने मौके पर पहुंचे पुलिस बल को धन्यवाद हुए कहा। बोला आप मुझे भगवान के बराबर हो आपने मेरी जान बचाई।
मुझे जैसे ही जानकारी लगी में मौके पर पहुंचा और जेसीबी की व्यवस्था की लेकिन आसपास ना होने के कारण उसका दर्द सहा नहीं जा रहा था तो हम अपने दल बल के साथ ही गड्ढा खोदने लग गये और जीवित निकाल ने में सफल हुए ड्रायवर छोड़ कर भाग गया था परिवार जनों को सूचित करते हुए उपचार के लिए शिवपुरी भेज दिया
योगेन्द्र सिंह सेंगर अमोला क्रेशर चौकी प्रभारी