पिछोर। अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) राजीव समाधिया ने खनियाधाना तहसील के ग्राम बामोर कलां एवं हसर्रा गांव पहुंचकर आदिवासियों के बीच बैठकर पोषण आहार वितरण और उसमें हो रही अनियमितता की जानकारी के संबंध में चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को सुना गया।
इस मौके पर खनियाधाना नायब तहसीलदार प्रमोद सिंह तोमर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयदीप सिंह लोधी आदि उपास्थित थे।
एसडीएम राजीव समाधिया द्वारा बताया गया कि सहरिया आदिवासी योजना के तहत महिलाओं के लिए पोषण आहार योजना संचालित है, जिसमें महिलाओं के लिए 1000 रुपए प्रतिमाह खाते में शासन द्वारा प्रदान किए जाते हैं। जिसमें पिछोर में 1338 तथा खनियाधाना में 3029 महिलाएं ऐसी है जिनके खाते में पोषण आहार की राशि जमा नहीं हो पा रही है। इस संबंध में पिछोर में एक बैठक का भी आयोजन किया गया था। जिसमें पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इन सभी की जाति सुधार हेतु आदेश जारी किए गए हैं, ताकि इन सभी आदिवासी महिलाओं के खाते में 1000 रूपए प्रतिमाह जमा हो सके। मौके पर ही एसडीएम ने सहरिया ग्रामों में पहुंचकर सभी आदिवासी महिलाओं से कहा कि अपनी पंचायतों के सचिवों से मिलकर दो-तीन दिनों में जो भी सुधार कार्य होने हैं उन्हें कराएं, ताकि आप लोगों को इसका लाभ सीधे मिल सके।
