करैरा।राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 ब्लॉक करेरा में तीन परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। इस परीक्षा का जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ द्वारा परीक्षा केंद्र शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेरा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ द्वारा विद्यार्थियों को भय मुक्त होकर पेपर हल करने को कहा। एनएमएमएस परीक्षा 2023 में ब्लॉक करेरा में कुल दर्ज 1160 परीक्षार्थियों में से 1061 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 99 अनुपस्थित रहे। इसके साथ-साथ सीएम राइस विद्यालय करेरा के प्राचार्य मुरारी लाल गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देशित दिए।
निरीक्षण के समय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करेरा जगभान सिंह लोधी, वरिष्ठ शिक्षक बृजेंद्र सिंह बैस, प्रतिपाल सिंह सेंगर, केंद्र अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पीटीआई विजय गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
