ATM कार्ड का पिन बनाने के बहाने बदला कार्ड और निकल दिए 32 हजार रु

0 minutes, 1 second Read
0Shares

करेरा। नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद है, सहायता केंद्र तिराहे पर किसान के साथ हुई लूट की घटना को पुलिस अभी सुलझा भी नही पाई थी कि आज बैंक ATM बदल कर खाते से राशि

आहरित कर देने की साइवर क्राइम की घटना अज्ञात बदमाश ने कर दी और घटना का शिकार हुआ पानी पूरी बेचने बाला बालक जो अपनी माँ के ATM कार्ड का पिन जरनेट करने आया था।

जानकारी के अनुशार सूरज बंसकार पुत्र अच्छे लाल बंसकार जो की इंडियन बैंक के सामने पानीपूरी का ठेला लगाता है एवं यहां रहकर पढ़ाई करता है । आज वह अपनी मां के एटीएम का पिन बनाने के लिए इंडियन बैंक के ATM पर

पहुचां था। ATM पर मौजूद अज्ञाय व्यक्ति ने उसका कार्ड पिन बनाने की मदद करने लिया एवं दूसरा कार्ड उनको थमा दिया।सूरज एटीएम कार्ड लेकर घर आया तो मोवाइल मोबाइल पर चार मैसेज आए जिसमें ₹32000 की राशि निकाली

गई।मैसेज के बाद वह व उसकी माँ भटकती रही रविवार होने की वजह से बैंक भी आज बंद था।

सूरज की मां स्मृति की माने तो वह अपनी लड़की की शादी के लिए राशि जमा कर रखे हुए थी जिसमें ₹32000 ही थे वह सारे निकल गए।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!