लूट के आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज किया जारी
करैरा। गुरुवार को नगर के सहायता केंद्र तिराहे पर किसान के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने बाइक सवार अज्ञात लुटेरों का cctv फुटेज जारी किया है।साथ ही इनकी पहचान बताने बाले को पुलिस ने इनाम देने की बात कही है।
बतादे की गुरुवार को सहायता केंद्र तिराहे पर SDOP कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर थैले में 1लाख 47 हजार रुपए लिए खड़े उदयपुरा के किसान विजय राम यादव के हाथों से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रुपयों का थैला लूट लिया था। पुलोस ने cctv खंगाले तो आरोपियों द्वारा की गई वारदात उसमें कैद मिली इन्ही आधार पर पुलिस ने बदमाशों का फ़ोटो जारी किया है। थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान बताने बाले को उनकी ओर से 5 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही नाम गोपनीय रहेगा शर्मा में बताया कि उन्हें 9977302003 इस मोवाइल न पर सूचना दी जा सकती है।