20 लाख के गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 3 seconds Read
0Shares
करैरा।अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे करेरा पुलिस में कार से गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 इनके कब्जे से 24 किलो गांजा जप्त किया है। थाना करैरा पुलिस को मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मनगुली थाना पिछोर का प्राण सिंह लोधी अपने साथी सतेन्द्र रजक ढांड़ थाना दिनारा के साथ मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्रे रंग की टाटा टिआगो कार क्रमांक MP07CK3293 से खनियाधाना तरफ से करैरा आ रहे है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के स्टेडियम के सामने टीला पिछोर रोड करैरा पहुचकर चैकिंग लगाई गई तभी कुछ देर बाद पिछोर तरफ से एक ग्रे कलर की टाटा टिआगो कार क्रमांक MP07CK3293 आती दिखी उसमें चालक के अलावा एक व्यक्ति आगे की सीट पर बैठा था, कार को रोक कर उसमें बैठे व्यक्तियों को कार से नीचे उतार कर कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतेन्द्र रजक पुत्र प्रभूदयाल रजक उम्र 27 साल ग्राम ढांड़ थाना दिनारा का होना बताया तथा आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्राण सिंह लोधी पुत्र दशरथ सिंह लोधी उम्र 30 साल ग्राम मनगुली थाना पिछोर का होना बताया । संदेहियान की तलाशी लेने पर उनके कव्जे से कुल 900 रूपये नगद मिले एवं संदेहियान की टाटा टियागो कार क्रं. MP07CK3293 के अन्दर की तलाशी ली तो तीन मोवाईल फोन एवं कार की डिग्गी मे प्लास्टिक की सफेद रंग की दो बोरियों  मे कुल बजन 24 किलो मादक पदार्थ सूखा गांजा मिला ।  24 किलो मादक पदार्थ सूखा गांजा एवं तीन मोबाईल फोन, पर्श तथा एक टाटा टियागो कार क्रं. MP07CK3293 कुल माल मशरूका कीमती लगभग 28,25,000 रूपये की बरामद की गई  । उपरोक्त आरोपीगणो के विरूद्ध अप.क्र. 658/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपियों से बरामद शुदा मादक पदार्थ गाँजा के सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।  

बरामद माल– 01. मादक पदार्थ सूखा गाँजा वजन 24 किलो ग्राम कीमती करीव 20 लाख रूपये
02. एक टाटा टियागो कार क्रं. MP07CK3293 कीमती करीव 08 लाख रूपये
03. तीन मोवाईल फोन कीमती करीव 25,000 रूपये
कुल माल मशरूका कुली कीमती 28 लाख 25 हजार रूपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि बीआर पुरोहित, सउनि प्रवीण त्रिवेद्वी,प्रआर 796 प्रभावती लोधी ,आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 688 आलौक जैन, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव ,आर 670 देवेश तोमर ,आर 639 सोनू श्रीवास्तव ,आर 517 संतोष पाठक ,आर 260 गजेन्द्र शर्मा, आर 262 सतेन्द्र सिकरवार ।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!