शिवपुरी। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रचना शेर सिंह के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक को पिछोर विधायक केपी सिंह के खिलाफ दर्ज हुए मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछोर विधायक केपी सिंह के विरुद्ध प्रशासन ने भाजपा के राजनीतिक प्रभाव से बिना जांच लिए एक मिथ्या अपराध पिछोर थाने में पंजीबद्ध कर लिया है जबकि पिछोर विधायक का वीडियो तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है उन्होंने कभी भी किसी भी महिला के विरुद्ध संपूर्ण जीवन काल में कोई अपमानजनक बात नहीं कही है। विगत 30 वर्षों से विधायक केपी सिंह लगातार निर्वाचित होते रहे हैं भाजपा लगातार पराजित होती रहीं हैं इससे कुपित होकर आसन्न चुनाव 2023 को देखते हुये विधायक जी की प्रतिष्ठा धूमिल कर उन्हें बदनाम करने लिए यह दुष्प्रचार सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। पिछोर पुलिस थाना में अधूरे क्लिप के आधार पर शिकायती आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अतः शिवपुरी जिले की महिला कांग्रेस व शिवपुरी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए केपी सिंह जी द्वारा बैठक में उनके भाषण की संपूर्ण वीडियो रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव प्रस्तुत कर निवेदन करते हैं की गहन जांच करवायें साइबर सेल उस वायरल करने वाले व्यक्ति को पकड़े जिसने तोड़ मरोड़कर अपने मोबाइल से वीडियो क्लिप वायरल किया है जिससे माननीय विधायक जी को बदनाम कर उनकी छवि धूमिल कर राजनीतिक लाभ उठाने का कुचक्र का पर्दापाश हो सके और पुलिस थाना पिछोर द्वारा दर्ज की गई आधारहीन एफआईआर को निरस्त किया जावे।
ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष शिवपुरी विजय सिंह चौहान जिलाअध्यक्ष महिला कांग्रेस शिवपुरी श्रीमती रचना शेर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा एपीएस चौहान जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस मानसिंह फौजी, शिवपुरी शहर ब्लॉक अध्यक्ष मोहित अग्रवाल नरेश जाटव बद्री जाटव शिवपुरी महिला ब्लॉक अध्यक्ष कल्पना उषा लोधी, पिछोर महिला ब्लॉक अध्यक्ष स्नेह लता कोली करेरा महिला ब्लॉक अध्यक्ष मंजू लता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।