करैरा। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति ,द्वितीय राष्ट्रपति ,महान शिक्षाविद ,समाजसुधारक एवं दार्शनिक डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 5 सितम्बर हमारे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
केंद्रीय विद्यालय करैरा में भी बड़े धूम-धाम व हर्षोल्लास शिक्षक दिवस मनाया गया ,जिसमें कार्यक्रम के शुरुआत में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। आज के दिन कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों के किरदार निभाएं गये व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थीशिक्षकों का मूल्यांकन किया गया ।विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सम्मान किया गया व उन्हें उनके कार्यों के लिए याद किया गया । आज के दिन विद्यालय प्राचार्य डॉ.दर्शन लाल मीणा व वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रशिम सिंह द्वारा विद्याथियों ,शिक्षकों को बधाई व शुभकामनायें दी गईं।
Similar Posts
error: Content is protected !!