करैरा।उत्कृष्ट विधालय करैरा में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया ।इस अवसर पर छात्र सुमित प्रजापति ने मंच का संचालन किया ।विद्यलाय प्राचार्य अरविंद यादव सहित पूरा विद्यालय परिवार आयोजन में उपस्थित रहा। छात्रों ने शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला ।जीवन में गुरु होना बहुत ही आवस्यक है ।बिना गुरु के आप जीवन में प्रगति नहीं कर सकते है ।छात्रों ने तरह तरह के शिक्षक के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए । अंत में छात्रों को विद्यालय की तरफ से बिस्किट वितरण किए गए। राष्ट गान के साथ कार्य क्रम का समापन किया गया।
