करैरा। करैरा को जिला बनाने के लिए मोर्चा के गठन किया जाना है जिसके लिए 5 सितंबर को सर्वजन बैठक का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन कुछ कारणों के चलते बैठक की तारीख में परिवर्तन कोय गया है ।बैठक की सूत्रधार नगर परिषद की वार्ड 3 की पार्षद शालिनी सोनी ने बताया कि अब यह बैठक 10 सितंबर को रामराजा गार्डन में होगी। जन्होने बताया कि शोसल मीडिया पर लगातार करेरा को जिला बनाने की पोस्ट की जा रही है इसके पीछे लोगो के तर्क भी है कि करेरा को क्यो जिला बनाया जाए। लोगो ले विचार लेने आगे की रणनीति बनाने के लिए 10 सितंबर को शाम 4 बजे रामराजा गार्डन में बैठक आयोजित की गई है जिसमे इस अंदोलनके जुड़ने सहयोग लड़ने के इच्छुक स्वेच्छिक आमंत्रित है।
Similar Posts
error: Content is protected !!