करेरा। मोहना थाने में पदस्थ सहा उप निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह बैस का हृदयाघात होने निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार ग्रह निवास, ग्राम शाहपुर, तहसील लालगंज जिला रायबरेली उ प्र में कल दिनांक 5 सितम्बर 23 को प्रातः 8 बजे किया जायेगा। राकेश बहादुर वैश्य संवादमित्र जितेंद्र सिंह वैश्य के भाई थे।
आज ग्वालियर में दिवंगत राकेश बहादुर को भावभीनी श्रद्धांजलि जयारोग चिकित्सालय ग्वालियर में समस्त परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल , एडिशनल एसपी मीना, एसडीओपी संतोष पटेल, एसडीओपी जादौन जी, टी आई मोहना धर्मेंद्र सिंह जी, si यादव जी,asi ब्रजपाल सिंह तोमर, आरक्षक रोहित शिवहरे सहित समस्त स्टाफ ने फूल माल्यार्पण अर्पित कर अंतिम विदाई दी।