◆जाग्रति महिला समुदाय समिति व रतन ज्योति नेत्रालय का संयुक्त आयोजन
करैरा।मध्य प्रदेश के राज्य आजीविका ग्रामीण मिशन विकास खंड करेरा के जागृति महिला समुदाय समिति प्रशिक्षण केंद्र सिरसौद मैं
विकासखंड प्रबंधक करेरा सुमित गुप्ता गुप्ता के सानिध्य में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन सिविर का आयोजन रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर डॉक्टर वसीम सर की
टीम द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सेवक जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओ पी दीक्षित एवँ मनोज पांडेय भी उपस्थित रहे।
रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर की टीम द्वारा विकास खंड करेरा , पिछोर एवँ अन्य जगह से आये लगभग 197 लोगों का परीक्षण किया गया जिसमें से ऑपरेशन हेतु 37 मरीज का चयन हुआ
है जिन्हें ग्वालियर ले जाकर ऑपरेशन एवं उपचार निशुल्क किया जावेगा, शिविर आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे अजय शर्मा SDM करेरा, RI विनोद सोनी , विकास खंड
प्रबंधक पिछोर राजेन्द्र धाकड़, एबीएम नीरज बघेल करेरा, शशि दिवेदी, शिवपुरी जिले से बाई पी गुरविंदर सिंह एवँ विकासखंड करेरा से उदय सिंह धाकड़ इंटरप्राइजेज कोऑर्डिनेटर एवं
अरविंद दुबे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर फाइनेंस इंक्लूजन राजेश शर्मा BC-FL, एवं समस्त एसआरएलएम टीम करेरा उपस्थित रही।।