करेरा। उपजेल करेरा में रक्षाबंधन पर्व पर बंदियों को उनकी बहिनाओ ने रखी बंधी और उनके जल्द बाहर आने की कामना की।
सहायक जेल अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर इस बार वरिष्ठ अधिकारियों ले निर्देशन में बंदियों को उनकी बहिनों द्वारा राखी बांधने के कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें काफी संख्या में बहिन आज उपजेल करेरा पहुचीं जहां उन्होंने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और तिलक किया। कर्यक्रम के दौरान जेल प्रबंधन की व्यवस्थाएं भी बेहतर रही।