करैरा। थाना क्षेत्र के खोया गावँ में जाटव और प्रजापति परिवार के बीच हुए झगड़े में फरार चल रहे 7 आरोपियों पर जिला पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह में पांच पांच हजार का इनाम घोषित किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि अनुशार 8 जुलाई को प्रवीण प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमे उसके परिजनों के साथ गावँ के ही कुछ लोगो ने मारपीट की थी जिसमे गंभीर चोट आई थी इस पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध अन्य धराओ के साथ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया था। मामले में फरार चल रहे आरोपी हरिराम जाटव, मनोज ,नीरज सुरेंद्र ,शेरसिंह राहुल एवं अंकित पर पांच पांच हजार का इनाम घोषित किया है।