करेरा।केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी करेरा से संभागीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों में 31 छात्र एवं 27 छात्राओं ने भाग लिया। सभाँग स्तर पर भोपाल में केंद्रीय विद्यालय करेरा के छात्र छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा । संभागीय स्तर खेल प्रतियोगिता 2023-24 में खो-खो में अंडर 14 बॉयज ने 12 गोल्ड, अंडर 17 बॉयस ने 12 रजत पदक, अंडर 17 गर्ल्स 12 रजत पदक तथा एथलेटिक्स में अंडर 17 बॉयज दो गोल्ड और चार रजत, स्विमिंग में अंडर 14 बॉयज एक काँस्य पदक (कुल 43 पदक) विद्यालय के लिए जीते। विद्यालय से खो खो U- 14 छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर भोपाल संभाग की ओर से लगातार नवी बार खेलने के लिये चयन हुआ है । अंडर 17 गर्ल्स खो खो में भी तीन छात्राएं साथ ही अंडर 17 बॉयज खो खो में भी 1 छात्र राष्ट्रीय केंद्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ दर्शन लाल मीणा तथा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेंद्र खत्री एवं समस्त विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी l
Similar Posts
error: Content is protected !!