करैरा।हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि के अवसर पर आर.टी.सी. करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में सुरेंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक, आर.टी.सी. ,करेरा के दिशा निर्देशन में आर.टी.सी. के मुख्य प्रवेश द्वार पर मेजर ध्यानचंद के नाम पर वाटिका तैयार की गई l उनकी पुण्यतिथि पर आज उप महानिरीक्षक ने समस्त अधिकारियों तथा हिमवीरों के साथ मिलकर वाटिका में लगभग 50 अमलतास तथा चांदनी के पौधे लगाए l सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक ने उपस्थित हिमवीरों को मेजर ध्यानचंद जी के जीवन के बारे में जानकारी दी l
आज ही के दिन हमवीर परिवारों के बच्चों के लिए हॉकी खेल के पेनल्टी शूटआउट एवं ड्रिबलिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया l इस प्रतियोगिता में संस्थान में रहने वाले हिमवीर परिवारों के बच्चों द्वारा बहुत ही उत्साह से भाग लिया गया l बच्चों द्वारा बताया गया कि आरटीसी द्वारा बच्चों के लिए लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं , जिससे हमें लगभग हर खेल के बारे में काफी जानकारी हो गई है l इसके लिए बच्चों द्वारा संस्थान प्रमुख का धन्यवाद भी किया
इसके साथ ही आज आर.टी.सी. करेरा के जवानों द्वारा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत पब्लिक स्कूल तथा आइडियल कैंब्रिज हायर सेकेंडरी स्कूल करेरा में स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया l इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा जवानों का स्वागत फूल वालों से किया तथा इसके उपरांत स्कूली छात्राओं द्वारा जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की गई l
