करैरा। पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुल के निर्देशन में थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक लङका अपनी हीरो स्पलेन्डर मोटर सायकिल पर अवैध शराब से भरी प्लास्टिक की दो कैनो को लटकाकर रामजानकी मंदिर वाली गली से निकलकर हाईवे तरफ जा रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक लङका जो अपनी हीरो स्पलेन्डर मोटर सायकिल पर दो कैने लटकाये हुए था जिस रोककर चैक किया तथा दोनो कैनो के ढक्कन खोल कर देखा तो उसमें हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब करीब 30-30 लीटर कीमती 25,000 रुपये होना पायी गयी, उक्त शराब से भरी कैनो को व मोटर सायकिल को जप्त किया तथा अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अपचारी बालक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 602/23 पंजीबद्ध किया गया है ।
Similar Posts
error: Content is protected !!