करेरा। नगर के सहायता केंद्र चौराहे पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज सोमवार की शाम 6 बजे होगा। काफी समय बाद नगर में ऐसा आयोजन हो तहां है जिसमे अखिल भारतीय स्तर के कवि आ रहे है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा में बताया कि कवि सम्मेलन में सुमित ओरछा , अशोक नागर हेमंत पांडे,नंदनी श्रीवास्तव, श्रद्धा शौर्य,आशुतोष शर्मा, ध्रुव शर्मा को आमंत्रित किया गया है। इस कवि सम्मेलन का सीधा प्रसारण जनपहल न्यूज़ यूट्यूब पर भी किया जाएगा।
