दो अलग अलग मामलो में अबैध शराब के साथ महिला पुरुष गिरफ्तार

0 minutes, 2 seconds Read
0Shares

करैरा। पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो

टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करेरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में थाना

करेरा पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि आनन्द सागर मंदिर के पास आम रोड पर एक व्यक्ति जो सफेद कलर की शर्ट व मटमेले कलर का पेन्ट पहने है वह अपनी टीव्हीएस मोटर सायकिल क्र MP07MW3253 पर दोनो तरफ

अवैध शराब से भरी दो नीले रंग की कैन लटकाये हुए खड़ा है। मुखविर सूचना की तस्दीक करने पर आरोपी पप्पन जाटव पुत्र मोजीलाल जाटव उम्र 53 साल निवासी ग्राम बगेधरी थाना करैरा जिला शिवपुरी के कब्जे से दो प्लास्टिक की कैनो में 50-50 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल

100 लीटर कच्ची शराव कीमती 30 हजार रुपये एवं एक टीव्हीएस मोटर सायकिल क्र0 MP 07 MW 3253 कीमती 40 हजार रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अप० क्र० 598/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।

वही दूसरे मामले में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम वगेधरी आनंद सागर के कच्चे रास्ते मे एक महिला दो प्लास्टिक की कैनो मे अवैध शराव रखे हुऐ खडी है जो किसी वाहन का

इंतजार कर रही है मुखविर सूचना की तस्दीक करने पर आरोपिया श्रीमति प्रेमबती पत्नि संतू परिहार उम्र 50 साल निवासी ग्राम वगेबरी अवल थाना करैरा जिला शिवपुरी के कब्जे से दो

प्लास्टिक की कैनो में 50-50 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 100 लीटर कच्ची शराव कीमती 30 हजार रुपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अप० क्र० 597/ 23 पंजीबद्ध किया गया है।

इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, उनि प्रवीण त्रिवेदी प्रआर 124 दीपक कुमार , आर 1073. अनूप, आर 732 संजीव, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 670 देवेश तोमर, आर 1011 संदीप चौहान की भूमिका रही।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!