करेरा। आर.टी.सी.करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा मनाए जा रहे खेल सप्ताह के अंतर्गत आज शनिवार को केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी, करेरा में छात्रों के लिए हॉकी खेल के पेनल्टी शूटआउट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया l हॉकी खेल के बारे में हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार द्वारा बच्चों को जानकारी दी तथा खेल से संबंधित बारीकियों के बारे में बच्चों को अवगत करवाया l जिसमे बच्चों द्वारा काफी उत्साह से भाग लिया गया l हॉकी के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए इंस्पेक्टर राकेश डोगरा द्वारा अपने संबोधन में बच्चों को उसके विषय में बताया तथा हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद जी के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी l उनके द्वारा बताया गया कि मेजर ध्यानचंद जी की जयंती 29 अगस्त को है तथा उस दिन को पूरे भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है l
इसी क्रम में संस्थान में रहने वाले हिमवीर परिवारों के बच्चों के लिए चैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें संस्थान में रहने वाले बच्चों द्वारा भाग लिया गया l चैस प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला मास्टर रोहित पाटिल तथा मास्टर भुवनेश के बीच रहा, जिसमें मास्टर रोहित विजय रहे l इसके साथ ही संस्थान में 478 में सिपाही जीडी रिक्रूट की विभिन्न टीमों के बीच में हॉकी पेनल्टी शूटआउट, रस्साकसी तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन करवाया गया l जिसमें हॉकी पेनल्टी शूटआउट में बी बैच की प्लाटून नंबर 1, रस्साकशी में सी बैच की प्लाटून नंबर 3 तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ए बैच की प्लाटून नंबर 2 विजय रही l कार्यक्रम के अंत में श्री अमूल्य कुमार राय, द्वितीय कमान द्वारा संस्थान प्रमुख श्री सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक , आरटीसी करेरा की तरफ से ट्रॉफी प्रदान की गई l इस मौके पर श्री मनीष गौतम, उपसेनानी, श्री विजेंद्र सिंह सहायक सेनानी भी उपस्थित रहे
Similar Posts
error: Content is protected !!