शिवपुरी। वल्नरेबल मतदान केंद्रों के संबंध में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम एवं एसडीओपी से ऐसे मतदान केंद्रों की जानकारी मांगी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम को मतदान केंद्रों पर भ्रमण के निर्देश दिये है और समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। अब निर्वाचन का कार्य शुरू हो गया है। अभी से सभी अधिकारी सतर्क होकर काम मे लग जाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने फॉर्म 6 की भी जानकारी ली। जिसमे प्राप्त आवेदन ओर निराकरण को जानकारी लेते हुए समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। जेंडर रेश्यो और इपी रेश्यो के संबंध में निर्देश दिये और ऐसे मतदान केंद्र जहां नेटवर्क की समस्या है उनकी जानकारी भी सभी एसडीएम से ली है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया, एडीएम विवेक रघुवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र यादव सहित समस्त एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी बैठक में मौजूद रहे।
Similar Posts
error: Content is protected !!