करेरा। आरटीसी, करेरा, आईटीबीपी में आज संस्थान के पांच कार्मिकों द्वारा पदोन्नति पर नए पद का कार्यभार ग्रहण किया गया। इनमें उप निरीक्षक स्टेनो भूदेव सिंह का निरीक्षक स्टेनो के पद पर, सिपाही एस के प्रमोद कुमार, सिपाही एस के कैलाश नारायण, सिपाही एस के सुरेन्द्र कुमार तथा सिपाही एस के संदीप की हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति हुई है।
इन सभी को संस्थान प्रमुख सुरिंदर खत्री द्वारा नया रैंक लगाया गया। इस अवसर पर संस्थान प्रमुख ने कहा कि सिपाही एस के से हेड कांस्टेबल एसके के पद पर पहली बार पदोन्नति के आदेश पारित हुए है, आज तक इन कर्मियों को प्रमोशन का अवसर नहीं मिलता था, यह हमारे बल के लिए बहुत खुशी की बात है।
इस अवसर पर कर्मियों के परिवार के सदस्यों को भी रैंक सेरेमनी में आमंत्रित किया गया था तथा जिन कर्मियों का परिवार साथ में नहीं रहता है, उनके परिवार के सदस्यों द्वारा भी ऑनलाइन रैंक सेरेमनी देखी गई। इस अवसर पर परिवार के लोगों द्वारा भी अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की गई ।
Similar Posts
error: Content is protected !!