करैरा। आर.टी.सी. करेरा,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा सुरिंदर खत्री उपमहानिरीक्षक के दिशा निर्देशन में खेल सप्ताह मनाया जा रहा है l इस उपलक्ष्य पर आज शासकीय मिडिल स्कूल, सिलारपुर में छात्र तथा छात्रों के लिए हॉकी खेल के पेनल्टी शूटआउट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया l हॉकी खेल के बारे में हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार द्वारा बच्चों को जानकारी तथा खेल से संबंधित बारीकियों के बारे में बच्चों को बताया l बच्चों द्वारा आज की हॉकी पेनल्टी शूट आउट प्रतियोगिता में काफी उत्साह से भाग लिया गया l
इसी क्रम में संस्थान मैं रहने वाले हिमवीर परिवारों के लिए भी 5000 मीटर का रन वॉक का आयोजन किया गया l जिसमें संस्थान में रहने वाली महिलाओं द्वारा भाग लिया गया l इस रन वॉक के बारे में बताते हुए सहायक सेनानी विजेंद्र सिंह ने अवगत करवाया कि इस प्रकार का वॉक सभी के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है l इसे आप अपने दैनिक जीवन में शामिल करिए l इसके लिए हमें अपने परिवार में रहने वाले सभी सदस्यों को भी प्रेरित करना चाहिए l यदि सुबह कार्य की व्यवस्था होने के कारण आप रन वॉक सुबह नहीं कर सकते तो, शाम को भी इसे आसानी से किया जा सकता हैl इस रन वॉक में महिलाओं द्वारा काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया l रन वॉक में श्रीमती सरोज बाला ने प्रथम , श्रीमती कविता ने द्वितीय तथा श्रीमती संबल भट्टी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें श्रीमती अनीता गौतम पैटर्न हवा द्वारा पुरस्कृत किया गया l
Similar Posts
error: Content is protected !!