करैरा।मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्कूटी योजना के तहत करही हायर सेकेंडरी स्कूल की हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में पूरे विद्यालय में प्रथम गणित संकाय की छात्रा कु मुस्कान रावत 90.6 प्रतिशत, एवम छात्रों में शिवम रावत 84.8 प्रतिशत प्राप्त छात्रों को आज जिला मुख्यालय पर स्कूटी प्रदान की गई।
जानकारी देते हुए प्राचार्य आर सी जाटव ने बताया कि यह बच्चो एवम उनके पालकों के साथ हमारे शिक्षको के मेहनत का फल है। आज राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक प्रह्लाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी, डीईओ श्री समर सिंह राठौर, विवेक श्रीवास्तव डीपीसी सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में छात्रों को स्कूटी प्रदान की गई।
