करैरा। केद्रीय विद्यालय करैरा के 34 छात्र व 27 छात्राएँ आज संभाग-स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भोपाल और ग्वालियर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय को प्रस्थान कर गए।
जहाँ कुछ छात्र-छात्राएँ खो–खो में अपनी प्रतिभा दिखाएँगे, वहीं शेष स्केटिंग, स्विमिंग, चेस, एथलेटिक्स व क्रिकेट में अपनी खेल-प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
संभाग-स्तर की खेल-प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से स्पोर्ट्स–किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रश्मि सिंह
द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी गईं। ग़ौरतलब है कि पिछले सत्र में भी के.वि.करैरा के
छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियिगिताओं के लिए हुआ था। आशा है, इस
बार भी इनके द्वारा क्षेत्र का नाम रौशन होगा।