करैरा।महुअर नदी के पुल से आज एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक युवक की मानसिक हालत ठीक नही बताई जा रही है। पॉलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मृतक जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना शेर सिंह का भांजा बताया गया है ।
जानकारी के अनुशार नई कालोनी सीता सेंट्रल के पास रहने बाले प्रभाकर बड़ोनिया उम्र 26 वर्ष ने NH 27 पर महुअर पुल से छलांग लगा दी जिससे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि प्रभाकर की मानसिक स्थिति ठीक नही थी उसका इलाज भी चल रहा था। आज भी मृतक ने घर मे विवाद किया था जिसकी सूचना हेल्पलाइन पर की गई थी। झगड़े की बाद मृतक घर से सुबह निकल गया और आत्मघाती कदम उठा लिया। जैसे ही इसके छलांग लगाने की ख़बर लगी तो पुलिस को सूचना दी पुलिस में मोके पर पहुँचकर शव को स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से निकाला ।