करैरा।जनसंघ में राजमाता विजयाराजे सिंधिया के साथ काम करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित कर्मठ नेता रहे कासिम खां निवासी चांद दरवाजा करेरा का आज सुबह इंतकाल हो गया। कासिम खां कुछ समय से स्वास्थ्य भी थे। कासिम खां की एक अलग पहचान अंचल में रही है। कुर्ता, लुंगी और लंबे बालों के ऊपर केसरिया साफी साथ में हर वक्त एक बैग हाथ में जिस पर भाजपा का कमल निशान। कासिम डायरी लिखने के शौकीन थे,हर रोज हर पल की हर पल की बात उनकी डायरी में नोट हुआ करती थी इन्हे प्यार से लोग घस्सा नेता पुकारते थे।
कासिम खां को दोपहर 2 बजे की नमाज के बाद सुपुर्दे खाक के लिए ले जाया जाएगा।