नरवर। सर्प मित्र पठान हर रोज जंगली जानवरों एवं खतरनाक सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर उन्हें फॉरेस्ट में सुरक्षित छोड़ते हैं पठान वन जीवो सुरक्षित पकड़ कर उन्हें जंगल में छोड़ने का कार्य करते हैं पठान ने नरवर डिप्टी रेंजर वनरक्षक कपिल शर्मा के साथ एक खतरनाक मगरमच्छ को खेत से पड़कर उसे मणि खेड़ा डैम में छोड़ा है पठान ने बताया की मगरमच्छ की लंबाई साडे 3 फीट की है और मगरमच्छ काफी खतरनाक होते हैं एक बार मगरमच्छ के जबड़े में किसी का हाथ या पर चल जाए तो वह वापस निकालना मुश्किल हो जाता है पठान हर दिन खतरनाक जहरीले सांप एवं तमाम जंगली जानवरों को पड़कर उन्हें जंगल में फॉरेस्ट अधिकारियों के साथ हर दो से तीन दिन के अंदर छोड़ते हैं आज मड़ीखेड़ा डैम में एक मगरमच्छ को फॉरेस्ट टीम के साथ पठान ने छोड़ा है
