कांग्रेस के कब्जे बाली सीटो पर किया प्रत्याशियों का ऐलान
भोपाल। नवंबर में 2023 का विधानसभा चुनाव होना लगभग तय है और इस चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर भारती जनता पार्टी ने आज अपने 39 प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी। चुनाव की तारीख तय होने और
घोषणा से पहले ही BJP ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सबको चौका दिया।आज जिन 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई उनके शिवपुरी जिले की पिछोर
विधानसभा और मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा शामिल है। पिछोर इस लिए महत्वपूर्ण की यहां कांग्रेस के केपी सिंह का अभेद गढ़ है और सबलगढ़ से करेरा निवासी BJP के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह तैयारी कर रहे थे।
पार्टी ने पिछोर में पिछली बार चुनाव हारे प्रीतम सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है जो की अपने विवादित बयानों के चलते कुछ समय के लिए पार्टी से निष्कासित
भी की गए थे तो उन्होंने दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली थी लेकिन कुछ समय बाद भाजपा ने प्रीतम को फिर पार्टी में ले लिया था। सबलगढ़ से श्रीमती सरला विजेंद्र रावत जो की पिछला चुनाव हारी थी उन्हें भी प्रत्याशी घोषित किया है। इन 39 प्रत्याशियों में और कौन कौन कहां से प्रत्याशी रहेगा इस सूची में देखिए