महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रचना शेर सिंह ने छात्रावास सहित अनेक जगह मनाया स्वतंत्रता दिवस

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा। जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, श्रीमती रचना शेर सिंह जाटव ने शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास,कांग्रेस कार्यालय, उत्कृष्ट उमावि सहित कई स्थानों पर कार्यक्रमो में शामिल होकर

स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं सालगिरह मनाई। इस दौरान उन्होंने बच्चियो को शुभकामनाएं दी एवं मिष्ठान भी वितरित किया।

शिवपुरी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, श्रीमती रचना शेर सिंह जाटव ने कांग्रेस कार्यालय, करैरा पहुंचकर भारत का इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में

लिखने वाली महान विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में तिरंगा,

आसमान की बुलंदी पर लहरा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के जिन सिपाहियों ने देश के हर कोने से आज़ादी की

पुकार लगाई, आज हम उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रध्दा एवं गर्व से स्मरण करते हैं।

तत्पश्चात देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद मंगल पांडे स्मृति स्थल पर उन्होंने मंगल पांडे श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रगति एकेडमी जाकर के बच्चों के साथ कुछ पल बांटे। इस दौरान छात्रों ने देशभक्ती से ओतप्रोत मोहक प्रस्तुतियां भी दीं।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!