करैरा।शासकीय माध्यमिक विद्यालय, नारही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत, नारही के सरपंच राजेन्द्र सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य जीतेन्द्र सिंह वैश, विशिष्ट अतिथि के रूप में लांयस क्लब अध्यक्ष, समाजसेवी डॉ बी के अग्रवाल उपस्थित रहे। ध्वजारोहण सरपंच द्वारा किया गया। सभी बच्चों ने मंच पर मनमोहक एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां दी। अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सचिव प्रकाश रासमेरिया, सहसचिव आशीष ठाकुर, शिक्षक श्री दयाचंद गुप्ता, शिक्षक प्रमोद साहू एवं ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाला प्रभारी एम एल जाटव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Similar Posts
error: Content is protected !!