करैरा । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम चिन्नौद में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन आनंद सागर फिजिकल अकैडमी द्वारा किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि जसवंत जाटव कैबिनेट मंत्री दर्जा विशेष अतिथि राजकुमार खटीक, गोपाल पाल रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता करेरा भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने की।
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
आनंद पाल झांसी,द्वितीय स्थान
सत्येंद्र पाल नरवर,तृतीय स्थान
राघवेंद्र यादव ढगा ने पाया विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम आयोजन करता शिशुपाल सिह पाल चिनौद अकेडमी संचालक लक्ष्मण कुशवाहा चिनौद ने सभी का आभात जताया।दौड़ प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद
तिरंगा रैली आनंद सागर से चलकर बगीचा सरकार धाम करेरा पर तिरंगा रैली समाप्त की गई
