सपोर्ट वाहनी में मनाया गया आजादी की सालगिरह का पर्व

0 minutes, 1 second Read
0Shares

करैरा।सपोर्ट वाहिनी आई.टी.बी.पी. करैरा द्वारा 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम भव्य परेड समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अभय चन्द, सेनानी सपोर्ट वाहिनी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई ।

इस समारोह के दौरान वाहिनी के समस्त अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान तथा आसपास के इलाकों में रहने वाले सी.ए. पी.एफ. के भूतपूर्व सैनिक एवं हिमवीर परिवार जन उपस्थित थे। अभय चन्द, सेनानी सपोर्ट वाहिनी

द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत अपने संबोधन में वाहिनी के सभी पदाधिकारियों, परिवार जनों एवं सी.ए.पी.एफ. के भूतपूर्व सैनिकों को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान प्राणों की आहुति

देने वाले अमर शहीदों की भूमिका के बारे में अवगत कराया। सेनानी द्वारा बल के विभिन्न रैंक के पदाधिकारियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक व सराहनीय सेवाओं के लिए पदक से अलंकृत किए जाने पर बधाई व खुशी प्रदर्शित

की। स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” तले “हर घर तिरंगा” एवं “मेरी माटी मेरा देश” अभियान को त्यौहार के रूप में मनाने की मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु आह्वान किया एवं साथ ही साथ

हिंदी भाषा में कार्य करने को बढ़ावा देने एवं स्वच्छ भारत बनाने हेतु प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने व अमल में लाने हेतु कहा गया। उक्त के पश्चात सेनानी द्वारा करैरा व आसपास के क्षेत्र से आए हुए सी.ए. पी.एफ. के भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया व उनके योगदान को भी अन्तःमन से सराहा धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी क्रम में सपोर्ट वाहिनी में संचालित आई.टी.बी.पी. पब्लिक स्कूल पब्लिक स्कूल में श्री फ़ैयाज़ खान, द्वितीय कमान सह चैयरमेन आई.टी.बी.पी. पब्लिक स्कूल परिसर में ही ध्वजारोहण द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान की धुन पर स्कूल में अध्यनरत

नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं उनके परिवारजनो ने भी ध्वज को सलामी दी। तदोपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा राष्ट्रीय एकता विषय पर काफी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के समापन के उपरांत सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं परिवारजनों के लिए सूक्ष्म जलपान का आयोजन किया गया। इस पावन दिवस के उपलक्ष्य में वाहिनी में समस्त

पदाधिकारियों, परिवार जनों एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए वाहिनी स्थिति गिब्सन ग्राउंड में मीना बाजार लगाया गया जिसमें सेवानिवृत्ति सी.ए.पी.एफ. पदाधिकारिओं व जवान एवं हिमवीर परिवारजनों के लिए विभिन्न प्रकार विभिन्न प्रकार के खान-पान स्टाल लगाए गए एवं बच्चों के लिए एकल नृत्य, जलेबी दौड़, निम्बू चम्मच दौड़, फैंसी ड्रेस महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर तथा जवानों के लिए तीन टांग दौड़, रस्साकशी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सेनानी श्री अभय चन्द द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में बल की स्वस्थ परंपरा अनुसार सभी के लिए बड़े खाने का सभी के लिए बड़े खाने का आयोजन किया गया जिसका सभी जवानों ने जमकर लुत्फ उठाया।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!