करैरा।आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आरटीसी करेरा, आईटीबीपी द्वारा डीआईजी सुरिंदर खत्री के मार्गदर्शन में स्थानीय गांवो में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।आयोजन में एसडीएम अजय शर्मा के साथ अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
ग्राम सिरसौद में ग्रामीणों के साथ मिलकर तिरंगा रैली निकाली गई तथा पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकीकृतशाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय, सिरसौद में बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
ग्राम सिल्लापुर के पंचायत भवन में चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमे 55 पुरुष, 45 महिलाएं एवं 12 बच्चों, कुल 112 लोगों की चिकित्सा जांच की गई । जिन्हें निशुल्क दवाई भी दी गई।