इंदौर। पर्यावरण प्रेमी के रूप में पहचान बना चुके राजाभैया परिहार,इस बार कॉंग्रेस से टिकिट के दाबेदार है। इसी सिलसिले में उन्होंने पूर्व उच्च शिक्षा , युवा एवं खेल मंत्री मध्य प्रदेश राऊ विधानसभा से विधायक जीतू पटवारी से
मुलाकात की। समाजसेवी एवं कांग्रेस युवा जिला उपाध्यक्ष राजा भैया परिहार ने इंदौर पहुंचकर पटवारी से सौजन्य भेंट की और करैरा विधानसभा 23 के बारे में बस्तुस्थिति से जन्हें अवगत कराया और आशीर्वाद लिया।